लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी भी लड़ने जा रहीं चुनाव!

-सारण सीट से लड़ने की चर्चा

(फोटो : लालू बेटी)

पटना। बिहार की सियासत में लालू यादव के परिवार से एक और सदस्य की एंट्री के लिए पिच तैयार है। लालू की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य के सियासी डेब्यू की चर्चा थी और अब इस पर मुहर भी लगती नजर आ रही है। रोहिणी आचार्य बिहार की सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। रोहिणी ने 2 अप्रैल से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज करने का ऐलान कर दिया है। प्रचार अभियान शुरू करने से पहले रोहिणी अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। रोहिणी, मीसा भारती के बाद सियासत में कदम रखने वाली लालू यादव की दूसरी बेटी हैं। लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर जब डॉक्टर्स ने उनको किड्नी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, तब रोहिणी ने ही उन्हें अपनी किड्नी दी थी। रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी। वह फिलहाल सिंगापुर में ही रहती हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिंगापुर से ही हम सबके नाक में दम किए हुए थे। अब सारण की धरती पर आ गए हैं तो सारण की पूरी जनता मेरा साथ देगी. रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि सारण की जनता इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सारण सीट का बही-खाता

गौरतलब है कि लालू यादव साल 1977 में सारण (पहले छपरा) सीट से जीतकर ही पहली बार संसद पहुंचे थे। वह इस सीट से चार बार सांसद रहे हैं। लालू यादव 2009 में भी सारण सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। सारण सीट 2014 से भाजपा के के कब्जे में है। वर्तमान में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी इस सीट से सांसद और फिर से उम्मीदवार भी हैं।

000

प्रातिक्रिया दे