-डीएमके ने लगाया भाजपा पर आरोप
- 10 वर्षों से सत्ता में काबिज भाजपा ने कुछ नहीं किया कच्चातिवु द्वीप वापस पाने
चेन्नई। कच्चातिवु द्वीप मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फेरेंस की थी। उन्होंने डीएमके पर इस मामले को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाने का आरोप लगाया है। जयशंकर के इस आरोप पर डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया से कहा, आप (भाजपा) यहां पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है। इस दौरान भाजपा सरकार ने कच्चातिवु द्वीप को वापस पाने की कोशिश तक नहीं की। भाजपा अब ऐसा क्यों कर रही है? उन्हें मालूम है कि देशभर में वे 150 सीट भी नहीं जीत पाएंगे। वह इस मुद्दे को इसलिए उठाना चाहते हैं, ताकि चुनावी बॉन्ड से सबका ध्यान भटक जाए।
पीएम मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता
कच्चातिवु द्वीप को लेकर पीएम मोदी के पोस्ट और विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फेरेंस पर कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के लोग भाजपा को खारिज कर रहे हैं और पार्टी ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। मीडिया से बात करते हुए अन्नादुरई ने कहा, “भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी के साथ एक ही परेशानी है। तमिलनाडु के लोग उन्हें खारिज कर रहे हैं और वह ध्यान भटकाने की रणनीति चाहते हैं। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसे इंदिरा गांधी-सिरीमावो भंडारनायके समझौता के नाम से जाना जाता है। छह लाख तमिलों को बचाने के लिए यह द्वीप श्रीलंका को दे दी गई थी। हम स्पष्ट थे कि अगर हमारे मछुआरों पर हमला किया गया तो हम इस द्वीप को वापस पाने के लिए आवाज उठाएंगे। लेकिन इन 10 वर्षों में पीएम मोदी ऐसा करने में नाकाम रहें।” उन्होंने दावा किया कि इस गिरी हुई रणनीति के साथ भाजपा तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।
000

