ओवैसी, पल्लवी ने बनाया पीडीए के जवाब में पीडीएम

-एनडीए, इंडिया गठबंधन को देंगे टक्कर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है। पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी), राष्ट्र उदय पार्टी और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के साथ मिलकर एआईएमआईएम ने गठबंधन कर लिया है। सभी मिलकर जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं। डॉ. पल्लवी पटेल की पहल पर साथ आए दलों ने भागीदारी के सवाल पर आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश में नया राजनीतिक विकल्प पेश किया। पल्लवी पटेल और ओवैसी की संयुक्त प्रेस वार्ता में एक नया नारा दिया गया है, पीडीएम यानी पिछड़ा दलित मुसलमान। लखनऊ के होटल क्लार्क में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा दलित मुसलमान की राजनीतिक भागीदारी के साथ ही सामाजिक-आर्थिक न्याय हमारा मिशन है।

999999999

तीन सीटों पर है पल्लवी पटेल की पकड़

यूपी की तीन सीटें मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर में पल्लवी पटेल की पार्टी की अच्छी पकड़ है। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में ये तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं सपा तीनों सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। वहीं 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) ने चुनाव नहीं लड़ा था। हालांकि पल्लवी पटेल ने सपा के उम्मीदवार के तौर पर सिराथू सीट से चुनाव लड़कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 7 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

0000000

रोहन बोपन्ना ने रिकॉर्ड 44 की उम्र में जीता खिताब

युगल में जीता मियामी ओपन

6-7 (3), 6-3, 10-6 से जीता मैच

1 घंटे 42 मिनट चला खेल

6वां एटीपी खिताब

26वीं युगल ट्रॉफी

मियामी। 44 वर्षीय भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने शनिवार देर रात फ्लोरिया में चल रहे मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया। बोपन्ना और एब्डेन ने मियामी में एक घंटे 42 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और आस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराया।

बने वर्ल्ड नंबर 1

बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने के अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। इस जीत के साथ बोपन्ना ने पिछले साल बनाए अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने बीते साल 43 बरस की उम्र में इंडियन वेल्स खिताब जीता था। उन्होंने इसके साथ ही युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल किया।

00

प्रातिक्रिया दे