खुले आसमान में माइनस 8 डिग्री के तापमान में वांगचुक

-आमरण अनशन का 19वां दिन

-150 लोगों के साथ कर रहे हैं अनशन

(फोटो : वांगचुक)

लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, प्रदेश को संविधान की 6वीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक आमरण अनशन पर बैठे है। रविवार को वांगचुक के अनशन का 19वां दिन है। वांगचुक ने 6 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया है। बता दे कि खुले आसमान में माइनस 8 डिग्री के तापमान में वांगचुक 150 लोगों के साथ अनशन कर रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार के साथ एक बार फिर से बातचीत विफल होने के बाद सोनम वांगचुक लेह में आमरण अनशन पर बैठ गए। वांगचुक ने दावा करते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार लद्दाख को लेकर अपने वादे को पूरा नहीं करेगी, उनका अनशन 21 दिनों तक जारी रहेगा। बता दें कि सोनम वांगचुक को लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों समेत देश भर के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

कई राजनीतिक-धार्मिक संगठनों का समर्थन

बता दें कि केंद्र सरकार के साथ लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) की बैठक विफल रही। इसके बाद लेह धार्मिक संगठनों ने लेह बंद बुलाया। इसके साथ ही एनडीएस स्टेडियम में रैली की गई। इस रैली में कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। रैली को संबोधित करते हुए वांगचुक ने आमरण अनशन का ऐलान किया था।

000000

प्रातिक्रिया दे