—102 सीटों के लिए शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
—
इंट्रो
लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर लोकसभा सीट है। हालांकि बस्तर में पहले दिन एक भी पर्चा नहीं भरा गया।
नई दिल्ली। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो सीट, असम की पांच , बिहार की चार , छत्तीसगढ़ की एक, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, मिजोरम की एक, नागालैंड की एक, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार की एकमात्र तथा जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन चार लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। हालांकि, बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है जबकि बिहार के लिए यह दो अप्रैल है। अठारहवीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। ईटानगर में, राज्य चुनाव कार्यालय ने अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीट पर चुनाव कराने के लिए अलग-अलग गजट अधिसूचनाएं जारी कीं। पिछले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने दोनों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। विधानसभा में, भाजपा को 41 सीट मिली थी जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खाते में सात, एनपीपी के खाते में पांच सीट गई थी। कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव में चार सीट पर जीत हासिल की थी जबकि पीपीए ने एक सीट और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की। भाजपा ने सभी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, और अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू और अरुणाचल पूर्व सीट के लिए तापिर गाओ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले चरण में असम की काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर की सीट पर भी मतदान होगा। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है, उनमें डिब्रूगढ़ से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल है जिनके खिलाफ असम के संयुक्त विपक्षी मोर्चा के लुरिनज्योति गोगोई मैदान में हैं। मौजूदा लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई का मुकाबला जोरहाट से भाजपा के टोपोन गोगोई से है। काजीरंगा में भाजपा के राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा का मुकाबला पूर्व कांग्रेस विधायक रोजेलिना तिर्की से है। पुडुचेरी में निर्वाचन अधिकारी ए कुलोथुंगन ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए वैधानिक अधिसूचना जारी की। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-कठुआ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देश भर के 102 क्षेत्रों में से एक है जहां पहले चरण में मतदान होगा। अभी तक केवल भाजपा और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री जी एम सरूरी क्रमशः भाजपा और डीपीएपी के उम्मीदवार हैं।
—
पहला चरण
नामांकन दाखिल -20 से 27 मार्च
नामांकन की जांच-28 मार्च
नाम वापसी- 30 मार्च
मतदान- 19 अप्रैल
—
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के लिए नामांकन
पहले चरण में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव होगा। इसके साथ, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व मेघालय की 2-2, मिजोरम, नगालैंड, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान होगा।
—
बस्तर का कलेक्टोरेट कार्यालय छावनी में तब्दील
परिसर को बेरिकेट्स से घेरा गया, सभी पर कड़ी नजर
फोटो…… नामांकन
हरिभूमि न्यूज : जगदलपुर
लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो गई। जिला कलेक्टोरेट में नामांकन पत्र जमा करने रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव से जुड़े अन्य कर्मचारी अपने कक्ष में निर्धारित समय तक ड्यूटी में डटे रहे। आज से नामांकन दाखिल करने कोई दल का उम्मीदवार फार्म लेने व जमा करने नहीं पहुंचा हैं। कलेक्टोरेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे परिसर को बेरिकेट्स से घेरा गया है। नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 20 से 27 मार्च तक निर्धारित किया गया है। बस्तर लोकसभा सीट पर 8 विधानसभा क्षेत्र सम्मलित हैं। सभी विधानसभा अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने व कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि नामांकन दाखिला को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के 760 मतदान केंद्रों में सुरक्षा को देखते हुए कड़ी व्यवस्था कर ली गई हैं और 27 मार्च तक नामांकन लेने व दाखिला करने का अंतिम दिन तय किया गया हैं। जिसके बाद बाकी की प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा।
00000

