-तालिबान ने भी किया पलटवार, कई पाक चौकियों को बनाया निशाना
-पाक-अफगान के बीच बने जंग जैसे हालात
काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबानी सेना के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान की वायुसेना ने रविवार की रात अफगान धरती पर एयर स्ट्राइक की। तालिबान ने दावा करते हुए कहा कि हवाई हमलों में 8 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया है। दो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि रविवार को अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान संगठन के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। हालांकि, इस संबंध में पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में हवाई हमलों की निंदा की है। साथ ही, पड़ोसी देश को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
सात सैनिकों की मौत का लिया बदला
पाकिस्तान ने हवाई हमले शनिवार को अपने सात सैनिकों के मारे जाने के बाद किए। हमले के बाद देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई थी। उन्होंने सैनिकों को सलामी देने के बाद कहा था कि जो कोई भी हमारे बॉर्डर, घर या देश में घुसेगा और आंतक फैलाएगा। हम उन्हें इसका जवाब देंगे, चाहे वह किसी भी देश से हो।
99999999999999999999999999999999
तालिबान ने पाकिस्तानी सीमा में की भीषण गोलीबारी
अफगानिस्तान के तालिबान शासकों और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बन गये हैं और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान ने पाकिस्तानी सीमा में भीषण गोलीबारी की है। पाकिस्तान के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है, कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने सोमवार तड़के अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिसके बाद तालिबान ने पुष्टि की है, कि पाकिस्तान के हमले में आठ अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तान ने कहा है, कि उसने अफगानिस्तानी सीमा में तब हमले किए हैं, जब दो दिन पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आत्मघाती बम धमाके में उसके सात सैनिकों की मौत हो गई थी। टीटीपी ने ये आत्मघाती बम धमाका पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सैनिकों को निशाना बनाकर किया था।
वहीं, तालिबान की तरफ से पाकिस्तान को कहा गया है, कि अफगानिस्तान की जमीन पर टीटीपी नाम का कोई संगठन नहीं है और पाकिस्तानी हमले की तालिबान की तरफ से जोरदार प्रतिक्रिया दी गई है, जिसके बाद दोनों देशों की सीमा पर तनावपूर्ण हालात हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारी संख्या में सैनिकों को अपनी सीमा पर तैनात किए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन दो पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों ने कहा है, कि हवाई हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिका प्रांतों में किए गए हैं। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की है, क्योंकि वे रिकॉर्ड पर मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है, कि क्या पाकिस्तानी फाइटर जेट्स अफगानिस्तान की सीमा में दाखिल हुए थे नहीं। लेकिन, पाकिस्तानी तालिबान ने भी एक बयान में सोमवार के हमलों की पुष्टि की है।
00000000000000

