मरवाही में जमकर गिरे ओले

गेहूं, मुनगा, सब्जियों और आम की फसल को नुकसान

बिलासपुर/जीपीएम। सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदला। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अनेक इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बलरामपुर, मरवाही पेंड्रा क्षेत्र में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। नेचर कैंप मरवाही के आसपास सड़कों पर ओलावृष्टि से सफेद चादर सी बिछ गई। शाम को बिलासपुर में भी आधे घंटे तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट किया है। ओलावृष्टि से बड़ी संख्या में पक्षियों की भी मौत हुई है। कई जगहों पर मृत पक्षी भी दिखाई दिए। तेज हवा से कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर गए, जिसके कारण बिजली की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।

गेहूं और सब्जियों को नुकसान

ओलावृष्टि से मरवाही क्षेत्र के सेमरदरी, बिलाईडांड समेत कई गांवों में ओले गिरे। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी गेहूं और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मुनगा और आम की फसल भी प्रभावित हुई है। मुनगा के फूल और आम के बौर झड़ गए हैं।

000000

प्रातिक्रिया दे