संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा 15 मई से ही होगी शुरू

चुनाव का नहीं होगा असर

नई दिल्ली। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातक (सीयूइटी-यूजी) पूर्व घोषित कार्यक्रम 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह घोषणा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने रविवार को की। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी की जाएगी। यूजीसी प्रमुख ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 543 लोकसभा सीट के लिए सात चरणों में मतदान होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की 102 सीट पर मतदान से होगी। मतों की गिनती चार जून को होगी।

पहले से तिथि निर्धारित

कुमार ने बताया, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जैसा पहले घोषित किया था उसी के अनुसार 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी का आयोजन करेगी। इस अवधि में, दो तारीखें 20 और 25 मई चुनाव की तारीखों के साथ पड़ेंगी।

26 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन

यूजीसी प्रमुख ने बताया कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2024 है। इसके बाद हमें सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या और उनके भौगोलिक वितरण का पता चल पाएगा। कुमार ने कहा, इन आंकड़ों और चुनाव की तारीखों के आधार पर एनटीए, सीयूईटी-यूजी के लिए समयसारिणी की घोषणा करेगी। लेकिन तारीखें नहीं बदलेंगी।

00000

प्रातिक्रिया दे