- उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका
(फोटो: बदरी)
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है। रविवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे। टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके विरष्ठ नेता धन सिंह नेगी और बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी छोड़ दी। वहीं, तीन दिन में आठ बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल , पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जानिए कौन हैं राजेंद्र भंडारी
चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड के नैली ऐंथा गांव निवासी राजेंद्र भंडारी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी। वर्ष 2002 से 2007 तक वे चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। 2007 में नंदप्रयाग विधानसभा से वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीते और भाजपा की खंडूड़ी सरकार में 2012 तक खेल मंत्री रहे थे। वर्ष 2012 में उन्हाेंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और बदरीनाथ विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए। तब वे हरीश रावत सरकार में अंतिम छणों में तीन माह तक कृषि मंत्री रहा। वर्ष 2017 में वे महेंद्र भट्ट से चुनाव हार गए थे और 2022 में फिर विधायक बने।
9999999
‘बृजभूषण शरण सिंह को हम अपराधी मानते हैं’
-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के तल्ख तेवर
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में गठबंधन हुआ है। यूपी में दोनों पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं चुनाव से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के रालोद के साथ एक वायरल पोस्टर को लेकर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने कहा कि हम बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी मानते हैं। बता दें कि बागपत लोकसभा सीट से आरएलडी कैंडिडेट डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाए जाने पर एक शुभकामनाएं का पोस्टर सामने आया था। जिसमें कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की फोटो थी, अब इस फोटो पर रालोद की तल्ख तेवर में प्रतिक्रिया सामने आई है।
आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, ”हम बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी मानते हैं और उसका समर्थन नहीं करते, गलती से एक पोस्ट में किसी कार्यकर्ता की तरफ से उसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है, जो की एक त्रुटि मात्र है और वह राष्ट्रीय लोकदल का आधिकारिक पोस्टर नहीं है। राष्ट्रीय लोक दल के किसी भी प्रचार में बृजभूषण शरण सिंह का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ”
महिला पहलवानों ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। बीजेपी सांसद के खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें एक केस नाबालिक पहलवान ने दर्ज कराया था, हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गई। जबकि बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। बहुत जल्द ही इस केस में फैसला आएगा
00000000000

