अश्लील कॉन्टेंट दिखाने पर सरकार सख्त! 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 10 एप्स बैन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी अश्लील, नग्न और काफी हद तक पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट दिखाने के चलते बैन किया गया है।

सूचना एवं ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 19 वेबसाइट को बैन किया है। 10 एप्स को भी ब्लॉक किया गया है जिनमें से 7 गूगल प्ले स्टोर और 3 ऐप्पल एप स्टोर पर मौजूद हैं। सरकार ने भारत में 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है और अब इन्हें देश में एक्सेस नहीं किया जा सकता।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ‘क्रेटिव एक्सप्रेशन (रचनात्मक अभिव्यक्ति)’ की आड़ में नग्नता, अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने पर जोर दिया। सरकारी बयान के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया व मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों की सलाह से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया था।

क्या कहता है कानून

बता दें कि इन प्लेटफॉर्म पर आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की धारा 67 और 67ए व 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई भी की गई है। सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट की निगरानी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स, 2021 के जरिए करती है। इसके नियमों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट का क्लासिफिकेशन, ऐज रेटिंग और सेल्फ रेगुलेशन का खुद पालन करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस एक्ट की धारा 67, 67A और 67B के तहत सरकार पेश किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है।

क्यों लिया गया एक्शन

सरकार के मुताबिक, इनके कंटेंट में अश्लीलता थी। कई जगह महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था। स्टूडेंट और टीचर के रिश्तों के अलावा पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश किया जाता था।

1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड

ब्लॉक किए गए ओटीटी ऐप्स में से एक को गूगल प्ले स्टोप पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही दो ऐप्स को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही ये ऐप्स अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं। इन ओटीटी प्लेटफार्मस की सोशल मीडिया अकाउंट पर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं।

इन ओटीटी पर एक्शन

ड्रीम फिल्म

वूवी

येसमा

अनकट अड्डा

ट्री फ्लिक्स

एक्स प्राइम

निआन एक्स वीआईपी

बेशरम

हंटर

रैबिट

एक्ट्रामूड

न्यूफ्लिक्स

मूड एक्स

मोज फ्लिक्स

हॉट शाॅट वीआईपी

फूजी

चिको फ्लिक्स

प्राइम प्ले

0000

प्रातिक्रिया दे