महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका, कद्दावर नेता वलवी ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पद्माकर वळवी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। पद्माकर वलवी कल बीजेपी में शामिल होंगे. नंदुरबार जिले में वलवी कांग्रेस पार्टी के बड़ा चेहरा थे। नंदुरबार आदिवासी बहुल जिला है। ऐसे में वो कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इससे पहले अन्य राज्यों में भी कांग्रेस को झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी के 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ.

मिलिंद देवड़ा ज्वाइन कर चुके भाजपा

इससे पहले महाराष्ट्र के कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। देवड़ा बीजेपी के सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए. इधर, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा कर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। चौ चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) भी बीजेपी में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू कभी भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। अकाली दल समेत कई और भी कई पार्टियां बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

000

प्रातिक्रिया दे