महिला दिवस का तोहफा, घरेलू गैस 100 रुपये हुई सस्ती

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परिवारों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए रसोई गैस एलपीजी की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर घटाने की घोषणा की। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एलपीजी सिलेंडर केवल 503 रुपये में और अन्य उपभोक्ताओं को सिलेंडर केवल 803 रुपये में मिलेगा। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं। यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल और गैस की कीमतों में नरमी के कारण संभव हुई। इसके आधार पर ही घरेलू बाजार में ईंधन दरों को तय किया जाता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार/शनिवार की आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत घटाई गई है।

00000

प्रातिक्रिया दे