-‘मोदी का परिवार’ पर गरमाई सियासत, पक्ष, विपक्ष में छिड़ी रार
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, परिवारवाद को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा
-(फोटो : पीटीआई)
संगारेड्डी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में में एक रैली को संबोधन करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक आप देख लीजिए जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां राज की वहां पर परिवार तो मजबूत हुआ लेकिन वो राज्य बर्बाद हुआ। जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण है कि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।
‘मोदी के लिए देश प्रथम’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “वो कहते हैं – परिवार पहले, मोदी कहता है- राष्ट्र प्रथम। उनके लिए उनका परिवार भी सब कुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।” पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस युवा नेताओं को बढ़ावा देने से डरती है, लेकिन 75 से 85 साल के लोगों को (शीर्ष नेतृत्व में) लाती है।
घोटालों को खोल रहा पोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है कि मैं इनके सैकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।”
9999999999999

