फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज, कंगना के एक्शन ने किया प्रभावित

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया।

फैंस फिल्म के ट्रेलर ​की जमकर तारीफ कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक बार फिर से ये कहा जा सकता है कि कंगना रनौत एक बार फिर से बॉक्स आफिस पर आग लगाने वाली है। सिर्फ इतना ही नहीं कंगना रनौत की धाकड़ का ट्रेलर देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि ऐसा कोई रोल नहीं बना,जो वो नहीं कर सकती है। फिल्म धाकड़ का ट्रेलर देखने में बेहद शानदार और उम्दा है। कंगना के अपने एक्शन से लोगों को प्रभावित किया है। फिल्म में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल आमने सामने होंगे। इसके अलावा दिव्या दत्ता का भी काफी दिलचस्प रोल है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है

—————————————————

प्रातिक्रिया दे