—मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने भी एक्स पर लिखा- मोदी का परिवार
–शाह-नड्डा समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बदले एक्स पर बायो
–लालू की टिप्पणी के बार पीएम मोदी ने किया वार, फिर भाजपा ने शुरू किया अभियान
इंट्राे
भाजपा में 2019 में मैं भी चौकीदार की चर्चा के बाद 2024 में ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू हो गया। दरअसल राजद सुप्रीम लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की। इसके जवाब में सोमवार को प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देश को अपना परिवार बताया गया। इसके कुछ देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के ‘प्रोफाइल’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा और इस संबंध में एक अभियान शुरु कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने एक्स बायो पर लिखा-‘मोदी का परिवार’
—
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर ‘अपना परिवार’ ना होने को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने एक रैली में कहा था, अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया। कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे ‘इंडी गठबंधन’ के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है। उन्होंने कहा, मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरा भारत मेरा परिवार। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर अपना प्रोफाइल बदलने के बाद एक पोस्ट में कहा कि भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर किया गया व्यक्तिगत हमला ‘इंडी’ गठबंधन की सामूहिक निम्न सोच का एक उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने और पराजय से हताश-निराश ये लोग खुलकर परिवारवाद और तुष्टीकरण की पैरवी में राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लालू जी को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री समूचे देश को अपना परिवारजन मानते हैं और पूरा देश उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने बेटे-बेटियों को सत्ता दिलाने के लिए आतुर लालू यादव और ‘इंडी’ गठबंधन के लोग केवल और केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के 140 करोड़ नागरिकों की भलाई के लिए हर क्षण काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में हार से भयभीत इंडी गठबंधन के नेताओं की बौखलाहट से स्पष्ट है कि इनकी सियासी जमीन सरक चुकी है और जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है।
–
नड्डा-शाह के बाद जुड़ते गए दिग्गज
सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने। कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।
2109 में चला था ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान
भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले इस बार भी सोशल मीडिया पर अपना नया अभियान शुरू कर दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर अपने बॉयो में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखकर इस अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान तेजी से वायरल हो गया और बड़ी संख्या में भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं ने अपनी बॉयो में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया। यह अभियान चुनाव खत्म होने तक जारी रहा।
—
भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्षी दल पिछले 16-17 सालों से मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। उनके खिलाफ ऐसी ‘ओछी’ टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में कल पटना की रैली में एक बार फिर लालू प्रसाद द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ओछी टिप्पणी की गई। त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह दुखद और पीड़ादायक है।
–
सीएम साय ने बदला बायो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकांटस ‘एक्स’ प्रोफाइल में नाम के आगे (मोदी का परिवार) लिखा है। मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया पर भाजपा की “मोदी का परिवार” मुहिम के तहत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।
00000

