बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में धमाका : आतंकी घटना का अंदेशा, हादसे में महिला समेत 9 घायल

मौके से आईडी बरामद, विस्फोट की जांच करन पहुंचीं एक्सपर्ट टीम

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड स्थित फेमस द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर अचानक विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट को आतंकी घटना से भी जोड़ा जा रहा है। कैफे के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति कैफे में दाखिल हुआ और काउंटर में बैग रखा जिसमें विस्फोट हो गया। पुलिस को घटनास्थल से जली हुई बैटरी, आईईडी होने के सबूत तथा अन्य चीजें मिलीं हैं। मौके से कुछ संदिग्ध आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। इस घटना में एक महिला समेत 9 लोग घायल हो गए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था। यह विस्फोट दोपहर में उस वक्त हुआ जब होटल में काफी भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि होटल का सारा सामान बिखर गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। पड़ोसी दुकानों, फ्रंट ऑफिस और कार्यालयों के लोग मौके पर दौड़े। धमाका सुनकर प्रत्यक्षदर्शी सहम गए। पुलिस घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ विस्फोट के कारणों की जांच में भी जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।

शुरुआत में सिलेंडर विस्फोट पुलिस ने माना

व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन के अधिकारियों ने शुरुआत में कहा कि हमें फोन आया था कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हालांकि विस्फोट के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में इस रहस्यमयी विस्फोट की घटना की जांच पहले से ही तेज कर दी गई है। घायलों का इलाज बेंगलुरु शहर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

आईडी कार्ड की पहचान की जा रही

धमाके वाली जगह पर कुछ आईडी कार्ड भी मिले हैं। आईडी कार्ड की पहचान की जा रही है। पूरे कैफे सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। घटनास्थल की जांच करने फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों को टीम को वहां आईईडी होने के भी सबूत मिले हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारी कई एंगल से जांच कर रहे हैं।

दोषियों को जल्द खोज निकालेंगे : राज्य गृह मंत्री

इससे पहले गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने बताया था कि दोपहर कैफे में धमाका हो गया। हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ और किसने किया है। हमारे कमिश्नर, डीजी ने घटनास्थल का दौरा किया है। एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं। हम जल्द ही इसके बारे में पता लगा लगेंगे।

भाजपा सांसद ने विस्फोट को रहस्यमी बताया

बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने विस्फोट को रहस्यमी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रामेश्वरम कैफे में रहस्यमय विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों से जांच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है।

सीएम की विपक्ष से अपील- राजनीति न करें

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारी जांच में सामने आया है कि किसी शख्स ने 12:00 बजे के आसपास एक बैग रखा था जिसमें विस्फोट के कारण कुछ लोग घायल हुए हैं। यह एक इंप्रोवाइज्ड ब्लास्ट है जिसकी उच्चस्तरीय जांच चल रही है। साथ ही सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम विपक्ष से यह डिमांड करते हैं कि वह हमें इस मुद्दे पर सहयोग करे।

बम विस्फोट पर सीएम जवाब दें : तेजस्वी

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रामेश्वरम कैफे के फाउंडर नागराज से उनके कैफे में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ है। सूर्या ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला दिख रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मामले में जवाब दें।

000000

प्रातिक्रिया दे