भारत ने घरेलू सरजमीं पर जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर

5 विकेट से जीता मैच

3-1 से सीरीज पर कब्जा

34वीं हार इंग्लैंड को हराया

12 साल से अजेय भारत

ध्रुव जुरेल : 90 और 39* रन : प्लेयर ऑफ द मैच

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड : 353/10, 145/10

भारत : 307/10, 192/5

रांची। भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड को अपने बैजबॉल शैली पर बहुत घमंड था। भारत ने अंग्रेजों को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी को पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

0 17 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत दुनिया की ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है। उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती। जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी।

0 भारत डब्लूटीसी में मजबूत

रैंक टीम मैच जीते हारे अंक

1 न्यूजीलैंड 4 3 1 36

2 भारत 8 5 2 62

3 ऑस्ट्रेलिया 10 6 3 66

4 बांग्लादेश 2 1 1 12

5 पाकिस्तान 5 2 3 22

0000

प्रातिक्रिया दे