खास बातें
99 मैच
506 विकेट
5 विकेट 34 बार
10 विकेट 8 बार
रांची। इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रविचन्द्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन भारत की सरजमीं पर अब सबसे बेस्ट इंडियन बॉलर बन गए हैं। अश्विन के अब भारत की सरजमीं पर 59 मैच में 354 विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने 63 मैचों में 350 विकेट चटकाए थे।
0 सबसे ज्यादा विकेट
खिलाड़ी टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन 59 354
अनिल कुंबले 63 350
हरभजन सिंह 55 265
कपिल देव 65 219
रवींद्र जडेजा 43 211
000

