भरमार बंदूक के साथ अन्य सामग्री भी बरामद

कांकेर।

नक्सली व जवानों की संयुक्त टीम के बीच 25 फरवरी की सुबह कांकेर के जंगल में भोमरा व हुड़तरई में मुठभेड़ हुई। जिसमें संयुक्त टीम को तीन नक्सलियों को मारने में सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से तीन भरमार बंदूक के साथ अन्य सामग्री भी मिली है। बताया गया कि 24 फरवरी को संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुड़तराई, मिच्चेबेड़ा की ओर निकली थी। सर्चिंग टीम जंगल में भोमरा व हुड़तरई मे थी, तभी जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं संयुक्त टीम के जवानों ने बचाव करते हुए जवावी फायरिंग की। एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर मुठभेड़ स्थल से तीन पुरुष माओवादियों के शव मिले है। इसके अलावा तीन भरमार बंदूक सहित व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है।

बॉक्स..

संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने कहा कि आपरेशन बढ़ाया गया है और बीती रात को बीएसएफ, एसएसबी व डीआरजी की टीम निकली थी। जिसकी नक्सलियों की कंपनी नंबर 05 से मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सलियों को मारने में संयुक्त टीम को सफलता मिली है। इसके अलावा अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक जारी है। मृतक नक्सलियों को समर्पित नक्सलियों से पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द पहचान हो जाएगी।

नक्सलियों को घेरा, तलाश जारी

बीएसएफ के सेक्टर सिंगारभाट डीआईजी एचपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईके कल्याण, 30 वीं वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय कोयलीबेड़ा के सेनानी रमेश राम, 33 वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय केंवटी के सेनानी अभिषेक आनंद ने कहा कि जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है और नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

0000

प्रातिक्रिया दे