एसएससी ने लांच की नई वेबसाइट, उम्मीदवारों से कहा – नए सिरे से करें पंजीकरण

एसएससी की सभी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अब नया ओटीआर लेना होगा

फोटो एसएससी नाम से ………..

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी खबर है। यह अपडेट खासतौर पर उनके लिए है, जो कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा आयोजित होनी वाली भर्तियों के लिए तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, आयोग ने घोषणा की है कि उसने एक नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। हालांकि, आयोग ने बताया है कि नई वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए पुरानी वेबसाइट काम करती रहेगी। आयोग ने उम्मीदवारों को नई वेबसाइट पर नए सिरे से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है, क्योंकि आयोग की वेबसाइट के पुराने संस्करण पर पहले किया गया ओटीआर अब अमान्य है।

गौरतलब है कि इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (यूजीसी नेट) सहित विभिन्न नई परीक्षा वेबसाइटें लॉन्च की गई हैं। इस लिस्ट में अब कर्मचारी चयन आयोग का नाम भी शामिल हो गया है।

पुराने ओटीआर अब हो जाएंगे अमान्य

एसएससी ने कहा कर्मचारी चयन आयोग एक नई वेबसाइट के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है, जिसे 17.02.2024 को लाइव किया गया है। हालांकि, मौजूदा वेबसाइट भी नई वेबसाइट पर एक लिंक के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। आयोग ने उम्मीदवारों को नई वेबसाइट पर नए सिरे से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है, क्योंकि आयोग की वेबसाइट के पुराने संस्करण पर पहले किया गया ओटीआर अब अमान्य है।

पंजीकरण के निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ब्ध

एसएससी ने कहा, एक बार पंजीकरण के लिए विस्तृत निर्देश नई वेबसाइट पर ‘For Candidates > Special Instructions > Instructions for filling OTR’ अनुभाग के तहत उपलब्ध हैं। एसएससी ने आगे बताया, भविष्य की परीक्षाओं के लिए सभी आवेदन केवल नई वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।

हर बार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए शुल्क का भुगतान करते हुए सिर्फ आवेदन ही करना होगा यानि हर बार पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस तरह करें नया पंजीकरण

नए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। एसएससी की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। लॉगिन पर क्लिक करें फिर रजिस्टर नाउ विकल्प पर क्लिक करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा और विवरण भरने के बाद जारी रखें लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। मोबाइल और ईमेल ओटीपी के सत्यापन के बाद, सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। दिए गए ‘व्यक्तिगत विवरण’ सेव हो जाएंगे। अन्य विवरण भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें। पहली बार लॉगिन करने पर, उपयोगकर्ताओं को अपना पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा। पासवर्ड बदलें और दोबारा लॉगिन करें।

00000

प्रातिक्रिया दे