-दिल्ली कूच को तैयार
नई दिल्ली। किसान जत्थेबंदियों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच चार दौर की वार्ता विफल होने के बाद हरियाणा और पंजाब में बॉर्डर पर शांत बैठे किसानों ने फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है। पंजाब से किसान चलकर डबवाली के पास लगे नाकों पर पहुंच गए। वे बुधवार दिल्ली कूच करेंगे। शंभू बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ-साथ बड़ी पोकलेन मशीनें भी पहुंच गई हैं। इन मशीनों को चलाने वाले ऑपरेटरों को पुलिस के आंसू गैस के गोलों और रबर बुलेट से बचाने के लिए मॉडिफाई भी किया गया है। किसानों के फैसले के चलते सिरसा जिला में पुलिस ने नाकों और पंजाब सीमा पर सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए है। यहां पर प्रशासन ने बेरिकेड की संख्या में पहले से ज्यादा इजाफा कर दिया है ताकि किसान इसको पार करके दिल्ली न जा सकें। पूरे केबिन को लोहे की मोटी-मोटी शीट्स से फुलप्रूफ कर दिया है।
000

