मैं कांग्रेसी था, हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा : कमलनाथ

भाजपा में जाने की अटकलें खारिज

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरे व मेरे बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकले मीडिया का फैलाया हुआ भ्रम है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। कमलनाथ ने एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी से बात करते हुए पार्टी छोड़ने की खबरों को अफवाह बता दिया। इस बीच खबर है कि कमलनाथ आज या कल राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं।

प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मुलाकात

पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा, मेरी कमलनाथ से बात हुई है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कहा कि मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे।

नकुलनाथ कांग्रेस से ही लड़ेंगे चुनाव : वर्मा

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे तथा उनके पुत्र नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद वर्मा ने यह टिप्पणी की।

00000

प्रातिक्रिया दे