‘करतारपुर सीमा पर हथियार रहेंगे उपलब्ध, उठा लो और हमले करो’

किसानों को उकसा रहा खालिस्तानी आतंकी पन्नू, वीडियो किया जारी

नई दिल्ली। खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू अब आंदोलन कर रहे किसानों को उकसाता हुआ नजर आ रहा है। खबर है कि रविवार को सरकार के साथ वार्ता से पहले उसने एक वीडियो जारी किसानों को हथियार मुहैया कराने की भी पेशकश की थी। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, किसानों ने सरकार की तरफ से एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मिले प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही है। साथ ही दो दिनों के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च को भी दो दिनों के लिए रोका गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने रविवार को किसान और सरकार के बीच हुई बातचीत से पहले एक वीडियो जारी किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में उसने शंभू और खनौरी सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों से पुलिस अधिकारियों पर हमले की अपील की थी। साथ ही उसने कहा था कि इस हमले के लिए हथियार करतारपुर सीमा पर हथियार उपलब्ध रहेंगे।

पाकिस्तानी सीमा पर है करतारपुर

रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू का कहना था, ‘भारतीय गोलियों से लड़ने के लिए खुद हथियार उठा लें। पाकिस्तान के पास करतारपुर सीमा पर हथियार उपलब्ध हैं।’ रिपोर्ट में शीर्ष खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह किसानों को उकसाने की कोशिश थी। गौरतलब है, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों के किसान दिल्ली की ओर कूच की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, किसान शंभू और खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं। रविवार को किसानों के प्रदर्शन को 6 दिन पूरे हो चुके हैं। ये किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी, कर्ज माफी समेत कई मांगें केंद्र सरकार से कर रहे हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे