हिजाब पहनकर स्कूल आने पर अड़े, परिजनों का हंगामा

  • राजस्थान में फिर गरमाया माहौल

जोधपुर। राजस्थान में हिजाब पर मचा बवाल अभी ठंडा नहीं हुआ है। एक बार फिर से इसको लेकर कोहराम मचने लग गया है। इस बार यह बवाल सूबे के जोधपुर जिले में मचा है। ताजा मामला जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ क्षेत्र से जुड़ा है। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनकर स्कूल आने की बात कही। इस पर स्कूल प्रशासन की ओर से यूनिफॉर्म कोड में विद्यालय आने के आदेश दिया गया। उसके बाद बच्चों के गुस्साए परिजन शनिवार को स्कूल पहुंच गए और वहां हंगामा कर डाला।

हंगामा बढ़ता देख स्कूल में पुलिस जाब्ता बुलाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला ने बताया कि हमने सिर्फ सरकार की ओर से जो निर्धारित स्कूल ड्रेस कोड है उसमें आने के लिए बोला था। इस पर समुदाय विशेष के लोग यहां आकर हंगामा करने लगे। पार्षद मुजफ्फर खलीफा और पालिका उपाध्यक्ष के पति प्रधानाचार्य से गाइडलाइन मांगने लगे। बवाल बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत किया।

शिक्षामंत्री का बयान

दरअसल हाल ही में राजस्थान की भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने राज्य सरकार की सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निर्धारित ड्रेस कोड में स्कूल आने की बात कही थी।

000

प्रातिक्रिया दे