शहबाज पीएम, और जरदारी बनेंगे राष्ट्रपति, पाकिस्तान में सरकार गठन का बना फॉर्मूला

, -शरीफ को लेकर 6 दलों में बनी सहमति, मरियम को मिलेगी पंजाब की कमान

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी चुनाव में सेना की भारी धांधली और आर्मी चीफ असीम मुनीर की चेतावनी के बाद जिन्ना के देश के अगले नेतृत्व की तस्वीर साफ होती दिख रही है। प्रधानमंत्री पद के दावेदार नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पीएम बनाने का ऐलान किया है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम को देश के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। इससे पहले जरदारी के बेटे बिलावल सरकार बनाने में आनाकानी कर रहे थे और उनकी नजर पीएम पद की कुर्सी पर थी। वहीं सेना प्रमुख ने साफ कर दिया था कि शरीफ परिवार से ही पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने नवाज शरीफ के सुर में सुर मिलाते हुए गठबंधन सरकार बनाने के लिए कहा था। कई दिनों तक चली गिनती के बाद पाकिस्तान में अब तस्वीर साफ हो गई है। शहबाज शरीफ को लेकर 6 दलों में सहमति बन गई है। इस गठबंधन में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को शामिल नहीं किया गया है जो चुनाव में असली विजेता रही है। मंगलवार को नवाज शरीफ की पार्टी शहबाज और मरियम को लेकर ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में अब एक बार फिर से एक और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले शहबाज शरीफ पीडीएम 1 के तहत ही पीएम बने थे।

शरीफ को लेकर सेना प्रमुख का डर

वहीं शहबाज शरीफ ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि नवाज शरीफ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाया जाए। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख के इशारे पर ही शहबाज को चुना गया है। इससे पहले असीम मुनीर के इशारे पर ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में सरकार चलाई थी। सेना नहीं चाहती है कि नवाज शरीफ पीएम बनें और उनके साथ टकराव पैदा हो। नवाज शरीफ अपने कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं और पहले भी कई बार सेना प्रमुखों को चुनौती दे चुके हैं। वहीं अब नवाज शरीफ इस गठबंधन सरकार में पीछे से सपोर्ट करेंगे।

99999999999999999999999999

इमरान ने लगाया जनमत चोरी का आरोप

वहीं इस ऐलान के बाद इमरान खान की पार्टी आगबबूला हो गई है जो आम चुनाव की असली विजेता रही है। उसने ट्वीट करके कहा कि जनमत को चोरी कर लिया गया है। अपने राजनीतिक विरोधियों को अक्सर मात देने वाले जरदारी ने इस ऐलान के बाद कहा कि हम इस गठबंधन से पाकिस्तान को मुश्किल वक्त से निकालेंगे। जरदारी सीनियर ने अपने बेटे बिलावल की उस मांग को भी बहुत चतुराई से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने इमरान खान की पार्टी को भी सरकार में शामिल करने की मांग की थी। वहीं शहबाज शरीफ ने संकेत दिया है कि आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। इससे पहले बिलावल ने कहा था कि बाबाओं को अब राजनीति सन्यास लेना चाहिए। यही नहीं बिलावल ने खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए पेश भी किया था लेकिन अब वह खुद ही इस रेस से बाहर हो गए हैं।

000

प्रातिक्रिया दे