दीपिका : बाफ्टा अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर आएंगी नजर

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर देश को गर्व महसूस करवाया है। एक्ट्रेस लंदन में होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी। हालांकि वह किस कैटेगरी में हैं इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वह डेविड बेकहम, केट ब्लैंचेट और दुआ लिपा जैसे सेलेब्स समेत अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। दीपिका ने बाफ्टा द्वारा अनाउंस किए गए इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा, आभार। बता दें कि दीपिका इससे पहले साल 2023 में ऑस्कर में भी बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। उस समय दीपिका ने भारतीय फिल्म आरआरआर की टीम के गाने नाटू-नाटू के जीत की अनाउंसमेंट की थी। फिलहाल दीपिका के बाफ्टा में बतौर प्रेजेंटर जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश को एक्ट्रेस पर गर्व है क्योंकि इतने बड़े प्लेटफॉर्म में किसी भारतीय सेलेब का शामिल होना अपनी इंडस्ट्री को प्रेजेंट करना ही है।

दीपिका की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फाइटर में नजर आई थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन, अनिल कपूर भी अहम किरदार में थे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि उससे पहले रिलीज हुई दीपिका की फिल्म पठान और जवान सुपरहिट थी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आईं।

अब दीपिका 2 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन। कल्कि में दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। यह हिंदी और तमिल फिल्म है। वहीं सिंघम अगेन में दीपिका डीसीबी शक्ति के रोल में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ भी हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे