पहले नंबर पर कैरीमिनाटी, ध्रुव से पीछे रह गए एल्विश

-ऑरमैक्स मीडिया ने मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की एक लिस्ट जारी

(फोटो : इंफ्लुएंसर)

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पॉपुलैरिटी किसी स्टार्स से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या मिलियंस में होती है। यही वजह है कि ब्रांड प्रमोशन से लेकर किसी फिल्म के प्रमोशन में इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मार्केटिंग कंपनियां अपने साथ जोड़ती हैं। ऑरमैक्स मीडिया ने मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की एक लिस्ट जारी की है जो कि जनवरी 2024 के आंकड़ों पर आधारित है। आपको शायद हैरानी हो कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सबसे आखिरी पायदान पर हैं जबकि ध्रुव राठी उनसे कहीं ऊपर हैं। सोशल मीडिया पर दोनों पहले एक दूसरे से भिड़ चुके हैं।

ये हैं टॉप 3

लिस्ट के मुताबिक पहले नंबर पर कैरीमिनाटी हैं। उनका असली नाम अजय नागर है। कैरी मिनाटी एक यूट्यूबर और रैपर हैं। वह अपने चैनल पर लोगों को रोस्ट करने का काम करते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 20 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। दूसरे नंबर पर भुवन बाम हैं। भुवन इन दिनों वेब सीरीज में बिजी हैं और एक्टिंग में अपना दम दिखा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 18 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। मिस्टर बीस्ट तीसरे नंबर पर कायम हैं। वह अमेरिकन यूट्यूबर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भारत में भी बहुत ज्यादा है। मिस्टर बीस्ट को इंस्टाग्राम पर 49 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

इन इन्फ्लुएंसर का भी जलवा

लिस्ट में चौथे नंबर पर यूट्यूबर आशीष चचलानी हैं। आशीष इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चाओं में हैं। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी पांचवें पायदान पर हैं। छठे स्थान पर टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी हैं। वह फोर्ब्स इंडिया 30 की लिस्ट में भी रह चुके हैं।

सबसे पीछे एल्विश

ध्रुव राठी को लिस्ट में सातवां नंबर मिला है। ध्रुव यूट्यूब पर सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण संबंधी वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर उनके कुल फॉलोवर्स 18 मिलियन से ज्यादा हैं। फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान आठवें नंबर पर हैं। अभिषेक को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया। खान GS यानी खान सर नौवें नंबर पर हैं। वह यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं। 10वें नंबर पर यूट्यूबर एल्विश यादव हैं।

ये हैं टॉप 10

1.कैरीमिनाटी, 2.भुवन बाम, 3.मिस्टर बीस्ट, 4.आशीष चचलानी, 5.संदीप माहेश्वरी, 6.टेक्निकल गुरुजी, 7.ध्रुव राठी, 8.फुकरा इंसान, 9.खान सर, 10.एल्विश यादव।

0000

प्रातिक्रिया दे