हिमाचल-कश्मीर में आफत की बर्फबारी
—
478 ट्रांसफार्मर खराब
567 जलआपूर्ति योजनाएं बाधित
4.9 डिग्री शून्य से नीचे तापमान
—
नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ी इलाके किसी ‘स्वर्ग’ से कम नजर नहीं आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है, जहां एक ओर पर्यटक जमकर आनंद उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ सड़क, एयर ट्रैफिक और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ प्रशासन ने हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है। हिमाचल में स्थिति गंभीर होती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के चलते 518 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं, जहां वाहनों की आवाजाही रुक गई है।
मौसम विभाग ने पूरे हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उसका कहना है कि रविवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके साथ-साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि भी हो सकती है। हिमाचल के अधिकारियों का कहना है कि शिमला में 161 सड़कों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हो गई हैं।
—
लाहौल- स्पीति में रात सबसे ठंडी
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, राज्य में 478 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं और 567 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। लाहौल और स्पीति में रात सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
—
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स रद्द
इधर, कश्मीर घाटी में जमकर बर्फबारी हो रहा है, जिसकी वजह से रविवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। वाहनों की आवाजाही के लिए श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर सिंगल लाइन चलाई जा रही है। यात्रियों को लेन का पालन और सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। कई स्थानों पर फिसलन की स्थिति है और रामसू और बनिहाल के बीच बर्फबारी हो रही है।
—
चारधाम में भी बर्फबारी
उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश होने से पूरा प्रदेश जबरदस्त ठंड की चपेट में आ गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड और औली में बर्फबारी हुई है। देहरादून जिले के चकराता तथा उत्तरकाशी जिले के चौरंगीखाल और नचिकेता ताल में भी हिमपात हुआ है । देहरादून सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शनिवार रात से ही बारिश जारी है । उंचाई वाले इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गयी है ।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                