पेटीएम के शेयर में आया भूचाल, 5 दिन में 35 फीसदी गिरावट

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ उठाए गए कदम से पेटीएम के शेयरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट के बाद आज भी पेटीएम के शेयर लोअर सर्किट पर खुले हैं। पेटीएम के शेयर 20 फीसदी गिरकर 487.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। निवेशकों में पेटीएम के शेयर बेचने की होड़ लगी हुई है। इस शेयर में निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले 5 दिनों में शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।

दरअसल आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट व फास्टैग में 29 फरवरी के बाद जमा या टॉप अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया है। हालांकि निवेशक जमा पैसा निकाल पाएंगे। पिछले छह महीने से शेयर में गिरावट चल रही है। पेटीएम का शेयर बीते बुधवार को 761 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पेटीएम के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फैसला है।

सीईओ ने दिलाया यूजर्स को भरोसा

आरबीआई की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ‘एक्स’ के जरिए यूजर्स को भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा-‘हम पेटीएम यूजर्स को कहना चाहते हैं कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है। 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा। मैं पेटीएम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा के लिए ईमानदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दूसरे बैंकों के साथ काम करेगी पेटीएम

संकट के बीच पेटीएम ने नई मंजिल की तलाश कर ली है. कंपनी ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन कर रही है। साथ ही अनुपालन में और भी तेजी लाई जाएगी। पेटीएम में आगे कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक्स ही नहीं, बल्कि कई अन्य बैंकों के साथ काम करती है। इसके अलावा पेटीएम ने कहा कि भविष्य में वह दूसरे बैंकों के साथ काम करेगी।

00000

प्रातिक्रिया दे