खुदरा बाजार में बिकेगा 29 रुपये किलो ‘भारत चावल’

नई दिल्ली। सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में ‘भारत चावल’ 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचेगी। साथ ही व्यापारियों को चावल के भंडारण का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले सप्ताह से ‘भारत राइस’ के पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के ‘पैकेट’ उपलब्ध होंगे। चोपड़ा ने कहा कि सरकार पहले से ही ‘भारत आटा’ 27.50 रुपये, और ‘भारत दाल’ (चना) 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही है।

प्रातिक्रिया दे