–फोर्ब्स ने जारी की सूची, पलट गई बाजी
फोर्ब्स ने वर्तमान समय के अरबपतियों की सूची जारी की है। लग्जरी ब्रांड एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक, वैश्विक लग्जरी ब्रांड एलवीएमएच के सीईओ अरनॉल्ट और उनके परिवार की कुल संपत्ति शुक्रवार को 23.6 बिलियन डॉलर की वृद्धि के बाद 207.8 बिलियन डॉलर हो गई। वहीं मस्क के 204.5 बिलियन डॉलर से अधिक है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी को टेस्ला को शेयर बाजार से झटका लगा, जिसके चलते उनकी संपत्ति में 13 फीसदी की गिरावट आई। जिसके कारण मस्क की कुल संपत्ति 18 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर, एलवीएमएच के शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी। फोर्ब्स के मुताबिक एलवीएमएच का मार्केट कैप शुक्रवार को 388.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। मस्क ने आगाह किया था कीमतें कम करने के बावजूद बिक्री बढ़ोतरी कम हो जाएगी। जिसके चलते पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी निर्माता के मार्जिन में सेंध लग गई है। इससे पहले मस्क ने बुधवार को कहा कि विकास काफी कम होगा क्योंकि टेस्ला 2025 की दूसरी छमाही में अपने टेक्सास कारखाने में सस्ते अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि नए मॉडल के उत्पादन में तेजी लाने से चुनौतियां पैदा होंगी क्योंकि इसमें नवीनतम तकनीकें शामिल होंगी।
–
2.9 अरब डॉलर का फासला
फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दोनों अरबपतियों के बीच 2.9 अरब डॉलर का फासला हो गया है। बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ 207.6 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है। इनकी संपत्ति में एक झटके में 18.6 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। इस उछाल के साथ वे एलन मस्क से आगे निकल गए हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में जारी भारी गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 204.7 अरब डॉलर है।
—
टॉप-10 से अंबानी-अदाणी बाहर
भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 104 बिलियन डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अदाणी लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 75 बिलियन डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपए) है।
–
दुनिया के 10 सबसे अमीर इंसान
अरबपति का नाम नेटवर्थ
बर्नार्ड अर्नाल्ट 207.6 अरब डॉलर
एलन मस्क 204.7 अरब डॉलर
जेफ बेजोस 181.3 अरब डॉलर
लैरी एलिसन 142.2 अरब डॉलर
मार्क जकरबर्ग 139.1 अरब डॉलर
वॉरेन बफे 127.2 अरब डॉलर
लैरी पेज 127.1 अरब डॉलर
बिल गेट्स 122.9 अरब डॉलर
सर्गेई ब्रिन 121.7 अरब डॉलर
स्टीव बाल्मर 118.8 अरब डॉलर
0000000
तेजप्रताप का नीतीश पर तंज- ‘गिरगिट तो यूं ही बदनाम है’
-जदयू चीफ के पाला बदलने पर बिफरे हैं नेता
पटना। बिहार में हुए सियासी उलटफेर के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है, तेजप्रताप ने कहा कि गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ़्तार से तो ‘पलटिस कुमार’ को भी गिरगिट रत्न से सम्मानित करना चाहिए। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी देना असंभव है। पैसे कहां से लाएंगे, लेकिन हमने जेडीयू के गठबंधन के साथ 9 अगस्त 2022 को सरकार बनाने के बाद 15 अगस्त को (महज 7 दिन के अंदर) नीतीश कुमार से नौकरियों का ऐलान करवा दिया था। ये हमारा विजन था। तेजस्वी ने कहा कि हमने जिस हिसाब से विकास के काम किए। हमारे मंत्रियों ने लगातार नौकरियां देने का काम किया, पिछले 17 महीने में जितना काम हुआ है, उतना देशभर में नहीं हुआ. बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार भले ही 17 साल रहे, लेकिन हमारी बराबरी नहीं कर सकते।
99999
वो चतुर नहीं बल्कि धूर्त हैं : प्रशांत कुमार
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वो निहायत ही धूर्त इंसान हैं। पूरे बिहार की 13 करोड़ जनता को धूर्त बनाकर ठग रहे हैं। जनता अगले चुनाव में सूद समेत इसका हिसाब करेगी। प्रशांत ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और राजद को यह बताना चाहिए कि आप लोग जो राजनीति करते है वो पैसा कहां से आ रहा है। जन स्वराज यात्रा खत्म होने के बाद वह यात्रा में खर्च हुए एक एक पैसे का हिसाब देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा की नीतीश कुमार के अपने सपोर्टर नेता या आम लोगों से बात करें तो हर एक कोई आज नीतीश कुमार के लिए अपशब्द और गलत बोल रहा है।
00000000000000

