तेहरान। पाकिस्तान और ईरान के बीच संघर्ष जारी है। एक बार फिर ईरान में बंदूकधारियों ने नौ पाकिस्तानियों की हत्या कर दी। पाकिस्तान के राजदूत ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करना अस्वीकार्य है। ईरान की राजधानी तेहरान में पदस्थ पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने शनिवार को कहा कि ईरान के सरावान में नौ पाकिस्तानियों की हत्या से सदमा लगा है। यह भयावह है। दूतावास पीड़ित परिवारों के साथ है। हम उनका समर्थन करते हैं। इस्लामाबाद ने तेहरान से मामले में सहयोग देने का आह्वान किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नौ लोगों की मौते के अलावा हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं। बलूच अधिकार समूह हलवाश की मानें तो सभी पीड़ित पाकिस्तानी मजदूर थे, जो एक कार मरम्मत की दुकान पर रहते थे और वहीं काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य के डिप्टी गवर्नर अलीरेजा मरहमती ने बताया था कि नौ विदेशी लोगों की मौत हुई है। हमले में जिंदा बच गए लोगों का कहना है कि तीन हथियारबंद लोग घरों में घुस गए और धड़ाधड़ा गोलियां चलाने लगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हमले को आतंकवादी घटना बताया है। मंत्रालय का कहना है कि इस्लामाबाद ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। उसने तेहरान से घटना की जांच कराने का आह्वान किया है। मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि यह भयावह और घृणित हमला है। हम हमले की निंदा करते हैं। हम हमले के बाद से ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमने हमले की जांच कराने और हमले में शामिल आरोपियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
एनआईए ने लगाए फरार आतंकी के पोस्टर, 5 लाख के इनाम का भी ऐलान
रतलाम। जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले फरार आरोपी के पोस्टर रतलाम शहर में लगाए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने फरार आरोपी फिरोज खान के पोस्टर शहर के कई क्षेत्रों मंन लगाए है। फरार आतंकी फिरोज पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया है। फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी का रहने वाला है, जो 28 मार्च 2022 के बाद से फरार है। इस मामले में मास्टरमाइंड इरफान सहित कुछ 6 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है। पूरा मामला 28 मार्च 2022 का है जब राजस्थान के निंबाहेड़ा का पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से विस्फोटक पकड़ा था। इसमें रतलाम के 2 आतंकी पकड़े गए थे. इन आतंकियों की निशानदेही पर रतलाम से कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें मास्टरमाइंड इमरान सहित जुबेर, अल्तमश, सैफुल्लाह भी शामिल थे. इस मामले में आतंकी फिरोज खान उसी समय से फरार चल रहा है, जो अब भी एनआईए की पकड़ से दूर है। यही वजह है कि फिरोज की गिरफ्तारी के लिए अब एनआईए संबंधित क्षेत्र में पोस्ट चस्पा कर रही है। आतंकियों के जयपुर ब्लास्ट की साजिश में गिरफ्तारी के बाद इनके मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया था। तात्कालिक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी ने आतंकियों के आनंद कॉलोनी, विरियाखेड़ी स्थित फार्म हाउस सहित कई ठिकानों के अवैध निर्माणों को तोड़ा था।
000

