-गणतंत्र दिवस परेड में डीआरडीओ करेगा महत्वपूर्ण चीजों का प्रदर्शन
- सुनीता देवी होंगी दस्ते की कमांडर
(फोटो : डीआरडीओ1से 4)
नई दिल्ली। इस साल गणतंत्र दिवस पर डीआरडीओ द्वारा ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। देश की सेनाओं को ताकत देने वाली संस्था रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इस बार गणतंत्र दिवस परेड में खतरनाक मिसाइलें, फाइटर जेट, कमांड कंट्रोल सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण चीजों का प्रदर्शन करेगा। इस वर्ष की झांकी ‘पृथ्वी, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष जैसे पांचों आयामों में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की सुरक्षा करने में महिला शक्ति’ विषय पर आधारित है। डीआरडीओ की महिला वैज्ञानिकों का रक्षा अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान रहा है। इस झांकी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।
इन मिसाइलों का होगा प्रदर्शन
प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुनीता देवी जेना दस्ते की कमांडर होंगी। झांकी में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम), एंटी-सैटेलाइट (एएसएटी) मिसाइल, और अग्नि-5, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरडीएस), नौसेना एंटी-शिप मिसाइल शॉर्ट रेंज (एनएएसएम-एसआर), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना, क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम), एएसटीआरए मिसाइल, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ‘तेजस, ‘उत्तम’ एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार (एईएसएआर), एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम ‘शक्ति’, साइबर सुरक्षा प्रणालियां, कमांड कंट्रोल सिस्टम और सेमी कंडक्टर फैब्रिकेशन सुविधा का प्रदर्शन होगा।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                