- चार जनवरी को भेजा था प्रस्ताव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मंगलवार को शपथ दिलाई। शपथ के पूर्व राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी वारंट का पाठन किया गया। इस दौरान महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल, एडवोकेट सुनील ओटवानी और एडवोकेट अखंड भारत ने स्वागत किया। शपथ के बाद अपने उद्बोधन में जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा ने संविधान के प्रति जिम्मेदारी से काम करने की बात कही।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कॉलेजियम ने 6 अगस्त 2023 को बेंच कोटे से ज्यूडिशियल ऑफिसर को जज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसमें दो नाम फाइनल किए गए थे। इन दो नामों का पैनल तैयार कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से सहमति ली गई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को प्रस्ताव भेजा था। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बीते चार जनवरी 2024 को न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी। अब भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने अरविंद कुमार वर्मा को 2 साल की अवधि के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी रहेगा।
—
कुल 22 पद स्वीकृत, अब हो जाएंगे 16 जज
जस्टिस के रूप में श्री वर्मा की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 हो जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां 22 जजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। चार साल बाद हाईकोर्ट में अब जजों की कुल संख्या 16 तक पहुंच जाएगी।
—
बिलासपुर और रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश
मूलत: अंबिकापुर के रहने वाले जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा का जन्म 8 अप्रैल 1964 को हुआ था। 1994 में वे सिविल जज क्लास-2 के रूप में न्यायिक सेवा में आए। उनकी पोस्टिंग अंबिकापुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, घरघोड़ा में रही। फिर 2005 में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर रायपुर तबादला हुआ। इसके बाद 2018 में उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत कर जगदलपुर में पोस्टिंग दी गई। इसके बाद 2019 में हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल रजिस्टार बनाए गए। न्यायिक सेवा के अधिकारी श्री वर्मा बिलासपुर और रायपुर के भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं।
00000

