अयोध्या धाम के एयरपोर्ट ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

-दिल्ली-मुंबई को भी छोड़ा पीछे

(फोटो : एयरपोर्ट)

अयोध्या। सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लेकर पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी रहीं। देश की कई जानी मानी हस्तियां इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने अलग-अलग एयरक्राफ्ट में अयोध्या के भव्य एयरपोर्ट पर उतरीं। नए बने एयरपोर्ट ने एक नहीं दो दो रिकॉर्ड बना डाले। इस तरह का रिकॉर्ड देश के प्रमुख दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट भी नहीं बना पाए हैं।

पहला रिकॉर्ड

अयोध्या एयरपोर्ट के नाम पहला रिकॉर्ड यह है कि इसे बहुत कम समय में तैयार किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। एएआई ने 2022 के अप्रैल में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

दूसरा रिकॉर्ड

अयोध्या एयरपोर्ट के नाम दूसरा रिकॉर्ड है कि अयोध्या धाम एयरपोर्ट को तैयार होने के केवल 17 दिन के अंदर ही इसे देश के चारों कोनों से जोड़ दिया गया है। अब इस एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद से फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को हुआ था और 17 दिन में चारों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी थीं। इतनी जल्दी चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकार्ड है।

000

प्रातिक्रिया दे