राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वर्ल्ड मीडिया में रही चर्चा

-अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर अरब के समाचार-टीवी चैनलों ने दी जगह

नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीयों के बीच भी आज दीवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है। विदेशी मीडिया में भी राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खूब चर्चा है।

अमेरिकी मीडिया

अमेरिका के ब्रॉडकास्टर एनबीसी न्यूज ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ‘धार्मिक तनाव’ का प्रतीक बन गया है। अयोध्या में बन रहा मंदिर राम का मंदिर है जो प्रमुख हिंदू देवता हैं। यह मंदिर 30 लाख आबादी वाले शहर अयोध्या की कायापलट कर उसे एक पर्यटक स्थल बनाने में अहम भूमिका बनाएगा।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अखबार

यूएई के अखबार गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट को शीर्षक दिया है- नरेंद्र मोदी का अयोध्या के हिंदू मंदिर का उद्घाटन करना भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अखबार ने एजेंसियों के हवाले से लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के दशकों पुराने वादे को निभाने के लिए तैयार हैं। केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है ताकि इसके कर्मचारी उत्सव मना सकें. भारत का स्टॉक मार्केट भी बंद है। कई राज्यों ने भी आधे या पूरे दिन की छुट्टी रखी है।

ब्रिटिश मीडिया

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने लिखा कि पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण को एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि देश मंदिर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी के एक भाषण के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, ‘पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अपने एक संदेश में कहा था कि कई पीढ़ियां इस क्षण का इंतजार कर रही थीं।

रूस की सरकारी मीडिया

रूस के अखबार रशिया टुडे (आरटी) ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर के बनने से शहर की कायापलट हो गई है।

रिपोर्ट में लिखा गया, ‘अयोध्या, जिसे हिंदू भगवान का जन्मस्थान माना जाता है, यहां अब बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम आगे बढ़ रहा है और जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं।

नेपाली अखबार

नेपाल के प्रमुख अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि मंदिर के उद्घाटन में भगवान राम से भी अधिक जो व्यक्ति लाइमलाइट बटोर रहा है, वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के प्रधानमंत्री हैं।

कतर का टीवी नेटवर्क अलजजीरा

कतर स्थित टीवी नेटवर्क अलजजीरा ने एक ऑपिनियन लेख में लिखा है कि ‘भारत की धर्मनिरपेक्षता भगवा राजनीति के पहाड़ तले दब गई है। भारत की राजनीतिक टिप्पणीकार इंसिया वाहन्वति के लिखे लेख में कहा गया है कि धर्मनिरपेक्ष भारत के किसी प्रधानमंत्री का मंदिर का उद्घाटन करना अनुचित है।

000

प्रातिक्रिया दे