- हाईकोर्ट में अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर बिलासा एयरपोर्ट के विकास के साथ ही नाइट लैंडिंग की सुविधा की मांग
बिलासपुर। हाईकोर्ट में हवाई सुविधा को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने कहा है कि मुख्यसचिव एक बैठक बुलाएं। इसमें अलायन्स एयर महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए सब्सिडी के प्रस्ताव पर राज्य का पक्ष नर्धिारित किया जाए। इसके साथ ही 287 एकड़ जमीन पर सेना द्वारा काम करने की अनुमति हेतु पुरे विवरण के साथ प्रस्ताव पर भी पूरी जानकारी हाईकोर्ट ने मांगी है।
अधिवक्ता संदीप दुबे और कमल दुबे ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर बिलासा एयरपोर्ट के विकास के साथ ही नाइट लैंडिंग की सुविधा की मांग की है। सुनवाई के दौरान बताया गया कि अलायंस एयर कंपनी ने बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत की थी। बिलासपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी पर्याप्त थी। विमानन कंपनी को यात्री मिलने के बाद भी कंपनी ने बिना किसी कारण और नोटिस के बिलासपुर से दिल्ली सीधी विमान सेवा को बंद कर दिया। किन कारणों से विमान सेवा बंद किया गया है, ये पूछने पर कंपनी के अफसर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं।
—
डीजीसीए और केंद्र से इस पर जवाब मांगा
हाईकोर्ट की जस्टिस गौतम भादुड़ी और राधा किशन अग्रवाल की खंडपीठ ने बिलासपुर में हवाई सुविधाओं के विकास के लिए दाखिल जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान नए अतिरक्ति महाधिवक्ता की नियुक्ति के कारण समय देना स्वीकार किया और सभी बिंदुओं पर जानकारी 2 सप्ताह में मांगी है। मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अलायन्स एयर के अधिकारियों से पूछा कि बिलासपुर-दिल्ली उड़ान के लिए सीधा रूट अभी तक क्यों तय नहीं किया जा सका है। हाईकोर्ट ने डीजीसीए और केंद्र से इस पर जवाब मांगा है।
दोनों ईई को हटाकर नई नियुक्ति करें
हाईकोर्ट ने कहा है कि दोनों ईई के बीच कोई भी विवाद हो बाउंड्रीवाल का काम नहीं रुकना चाहिए। जरुरी हो तो दोनों को हटा कर नई नियुक्ति हो। खंडपीठ ने आज अलायन्स एयर द्वारा दाखिल शपथ पत्र पढ़ा और दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट बंद करने के कारणों को संतोषजनक नहीं माना। इस पर भी केंद्र से स्पष्टता लाने कहा गया। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की और से अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, राज्य सरकार की ओर से राजकुमार गुप्ता, अलायन्स एयर की ओर से शोभित कोष्टा, केंद्र की ओर से रमाकांत मिश्रा और अनुमेह श्रीवास्तव उपस्थित थे।
0000

