मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, मंदिर में बजाए झांझ-मंजीरे

नासिक। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने से पूर्व प्रधानमंत्री 11 दिन का एक विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। मोदी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ और आराधना से पहले कठोर व्रत करना होता है, इसलिए वह यह अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचवटी से शुरू करेंगे, जहां श्रीराम ने अपने जीवन का काफी समय बिताया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक में भगवान राम के प्रख्यात कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भजन-कीर्तन’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने झांझ-मजीरे भी बजाए।

999
मंदिर में लगाया पोछा, स्वच्छता अभियान चलाने की अपील

महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में पोछा लगाया। उनके श्रमदान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बाल्टी और पोछा लेकर मंदिर परिसर को साफ करते दिख रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने मराठी में रामायण के श्लोक भी सुने।

मंदिरों में श्रमदान करने का आह्वान

नासिक के तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए देश के लोगों से 22 जनवरी तक मंदिरों में श्रमदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों, मंदिरों की साफ-सफाई करें और स्वच्छता अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में सफाई करने का मौका मिला। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशवासी भी इसमें भाग लें।

000

प्रातिक्रिया दे