राम मंदिर थीम पर बनी पतंग आकर्षण का केंद्र

-गुजरात में पतंग महोत्सव का आगाज

-, 50 देशों के पतंगबाज ले रहे हिस्सा

(फोटो : पतंग)

अहमदाबाद। गुजरात में रविवार से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहे। 14 जनवरी तक चलने वाला ये अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव अहमदाबाद के अलावा गुजरात के अन्य शहरों में भी आयोजित हो रहा है।

राम मंदिर की थीम पर इतने घंटे में बनाई पतंग

महोत्सव में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की थीम पर बनी विशेष पतंग आकर्षण का केंद्र बनी है? सूरत के रहने वाले नीतेश लकुम ने ये पतंग बनाई है। नीतेश इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर हैं और गैस फील्ड में काम करते हैं। नीतेश अब तक 3960 पतंग बना चुके हैं। साथ ही वो जर्मनी, मलेशिया, इंडोनेशिया, जापान, हांगकांग, दुबई जैसे देश में जाकर पतंग महोत्सव में अपना करतब दिखा चुके हैं।

इन राज्यों के पतंगबाज ले रहे हिस्सा

अहमदाबाद के इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में अहमदाबाद और गुजरात के अलावा देश और विदेश के पतंगबाज भी हिस्सा लेते हैं। इस बार 14 राज्यों के 65 भारतीय पतंगबाजों के अलावा विश्व के 50 से अधिक देश के 125 से ज्यादा एक्सपर्ट्स पतंग महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। विदेशी पतंगबाजों में ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेलारूस, बेल्जियम, बुल्गारिया, इंडोनेशिया, इराक, इजराइल, जॉर्डन, लेबनान, लिथुआनिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, यूके, ट्यूनीशिया, वियतनाम, जिम्बाब्वे, क्रोएशिया, ओमान, सऊदी अरब, इटली, मिस्र, मलेशिया, माल्टा, मॉरीशस, मैक्सिको, मोरक्को, कंबोडिया, कैमरून, कनाडा, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ्रांस, बोनेयर, सिंट यूस्टैटियस और सबा (फ्रांस), जॉर्जिया, जर्मनी, ग्रीस, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलिस्तीन, फिलीपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, अल्जीरिया, अर्जेंटीना शामिल हैं।

इन शहरों में पतंग महोत्सव का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन अहमदाबाद के अलावा गुजरात के 22 शहरों में भी हो रहा है, जिसमें 650 जीतने पतंगबाज शामिल हैं। सूरत, कलोल, मेंदारा, मांडवी, मुंद्रा, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर, थानगढ़, भरूच, गांधीनगर, राजकोट, नवसारी, पाटन, राणपुर, सावरकुंडला, अमरेली, आनंद, भावनगर, भुज, दाहोद, जामनगर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

000

प्रातिक्रिया दे