–राममंदिर में ऐसी तैयारी
00 16 जनवरी से शुरू होगा अनुष्ठान और भजन-कीर्तन
00 15 से 22 तक यूपी के मंदिरों में गूंजेगा रामायण
00 दिल्ली के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण
00 देशभर में दीपावली मनाने की हो रही तैयारी
अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां और तेज हो गई हैं। मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा, लेकिन 16 जनवरी से ही दूसरे अनुष्ठान और भजन-कीर्तन शुरू हो जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु दिन में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। रात्रि में मंदिर निर्माण का कार्य चलता रहेगा। रविवार को अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, मैंने यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। यहां तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी। काम भले ही चल रहा हो, लेकिन ये काम हम रात में करेंगे, ताकि दिन में भक्तों को कोई असुविधा न हो।
–
यूपी के मंदिरों में रामायण पाठ
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी के सभी जिलों में भगवान राम, भगवान हनुमान और महर्षि वाल्मिकी के मंदिरों में रामायण पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा। यूपी सरकार की ओर से इसके लिए अपील की गई है। साथ ही सभी जिलों में जिला प्रशासन को भी इसके लिए निर्देश दिए गये हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                