4 सत्र में दोनों पारी समाप्त
642 गेंदों में मैच खत्म
107 ओवर का रहा मैच
12 विकेट लेकर बुमराह बने नायक
7 विकेट से सिराज मैच के हीरो
स्कोर बोर्ड
द.अफ्रीका : 55/10, 176/10
भारत : 153/10, 80/3
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में समाप्त हो गया। भारत ने दूसरे दिन ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। इस टेस्ट मैच में एक अनोखा कारनामा हुआ है। यह मैच 147 साल के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा टेस्ट मैच बन गया है। केपटाउन का यह मैच दूसरे दिन ही खत्म हो गया। इस मैच में दोनों टीमों की दोनों पारियों में सिर्फ 107 ओवर में 642 गेंदें खेली गई है। ऐसे में यह सबसे कम गेंदों में खेले जाने वाला टेस्ट मैच बन गया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 23.2 ओवर में 55 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 रन बनाए।दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 80 रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट के सबसे छोटे मैच
टीमें गेंद स्थान वर्ष
भारत/द.अफ्रीका 642 केपटाउन 2024
ऑस्ट्रेलिया/द.अफ्रीका 656 मेलबर्न 1932
वेस्टइंडीज/इंग्लैंड 672 ब्रिजटाउन 1935
इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया 788 मैनचेस्टर 1888
इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया 796 लॉर्ड्स 1888
0 25वीं बार मैच दो दिन में खत्म
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ 25वीं बार हुआ है। भारत के लिए यह सिर्फ तीसरा मौका है जब उसकी भागीदारी वाले मैच का नतीजा दो दिन में आ गया। भारत ने ऐसे तीनों टेस्ट में जीत हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। तब से अब तक 2522 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से सिर्फ 25 टेस्ट मैच ऐसे हुए, जिनका नतीजा दो दिन के अंदर आ गया। यानी 0.99% टेस्ट ही इतनी जल्दी खत्म हुए हैं।
0 भारत पहला एशियाई देश
भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया। वह पहली एशियाई टीम बन गई, जिसने केपटाउन के न्यूलैंड्स पर पहला टेस्ट मैच जीता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडियन टीम ने मेजबान देश को 7 विकेट से मात दी।
000

