क्रॉस फायरिंग में बच्ची की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-फॉरेसिंक टीम

पीएम के बाद बच्ची का गांव में किया गया अंतिम संस्कार

गांव का आड़ लेकर नक्सली कर रहे थे फायरिंग

पुलिस या नक्सली किसकी लगी गोली हो रही जांच

जगदलपुर

बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुदवेंडी के करीब सोमवार शाम नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान लगभग 20 मिनट दोनों ओर से फायरिंग चल रही थी, जिसके बाद नक्सली गांव व ग्रामीणों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे। इस बीच क्रॉस फायरिंग की जद में आने से तीन माह की मासूम सोढ़ी बामन की मौत हो गई। वहीं उसकी मां मासे के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गई। इस घटना के बाद मंगलवार को एसपी बीजापुर के नेतृत्व में पुलिस व फॉरेसिंक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इधर नक्सलियों ने पुलिस पर कावाड़गांव में नया पुलिस कैम्प खोलने के तीन दिन के भीतर अधांधुध फायरिंग कर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस द्वारा मंगलवार को पीएम के बाद बच्ची का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद दोपहर में गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि डीआरजी व सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, तभी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सचिव चन्द्रन्ना एवं एरिया कमेटी सदस्य मंगली की टीम के नक्सलियों द्वारा गांव की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। दोनों ओर से लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी हुई इसी बीच क्रॉस फायरिंग की जद में आने से मासूम बच्ची व उसकी मां आ गए, जिन्हें तत्काल गंगालूर अस्पताल में लाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बेहतर उपचार के लिए मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ओर से गोली चल रही थी किधर से गोली आई और बच्चे की मौत हुई, इसका पता नहीं लेकिन मुठभेड़ की बात ग्रामीण कह रहे है।

बाक्स

नक्सलियों ने लगाया हत्या का आरोप

नक्सलियों के पश्चिम डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेसनोट जारी किया है, जिसमें नक्सलियों ने जवानों पर सड़क का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसी फायरिंग के दौरान मासूम बच्ची सोढ़ी बामन की मौत हो गई, साथ ही उसकी मां सोढ़ी मासे के घायल होने की बात कही गई है। प्रेस नोट में दो जवानों के घायल होने का दावा किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए क्रॉस फायरिंग में मासूम बच्ची की मौत और उसकी मां के घायल होने की जानकारी दी है। नक्सली नेता ने प्रेसनोट जारी कर इस मामले में शामिल जवानों को सजा देने की मांग की है।

बाक्स

मृत बच्ची की माता को मिलेंगे 7 लाख

राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश के तहत अनुशंसा पश्चात क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से घायल/मृत्यु आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से मासे सोढ़ी को 7 लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

0000000

प्रातिक्रिया दे