किसी को शक न हो इसलिए साजिश के तहत हत्या को दिया साधारण घटना का अंजाम
भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले में सांप के डसने के कारण एक महिला और उसकी दो साल की बच्ची की मौत होने की बात सामने आने के बाद जब पुलिस ने केस दर्ज जांच की तो खुलासा हुआ कि महिला के पति ने ही घर में जहरीला सांप छोड़ा था, जिसके डसने से दोनों की मौत हो गई। मामला गंजाम जिले के कबीसूर्यनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अधेइबारागा गांव का है। आरोपी की पहचान के गणेश पात्रा के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले अधेबारा गांव के रहने वाले के गणेश पात्रा ने उसी गांव की बसंती पात्रा से शादी की थी। शादी के बाद उनकी बेटी हुई थी। बसंती के परिवार ने दोनों की हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए दामाद गणेश पर हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया था।
गणेश को था पत्नी के चरित्र पर शक
पुलिस ने बताया कि गणेश को पत्नी के चरित्र पर शक था। उसने पत्नी और बेटी की हत्या का प्लान बनाया। गणेश ने एक सपेरे से संपर्क किया और जहरीला कोबरा खरीदा। 7 अक्टूबर को उसने कोबरा सांप घर के लिविंग रूम में छोड़ दिया, यहां पर पत्नी और बेटी सो रहे थे। सांप ने दोनों को डस लिया था जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
परिवारजनों ने मार दिया था सांप
पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात को परिवार के सदस्यों ने सांप को मार दिया था। वहीं, महिला और उसकी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सांप के डसने से मौत होने की बात की पुष्टि हुई थी। गणेश से भी पूछताछ की गई थी। इस दौरान गणेश ने पत्नी और बेटी की हत्या किए जाने की बात कुबूल की थी।
आरोपी ने कुबूल किया अपना गुनाह
गणेश ने पुलिस को बताया था कि उसने सपेरे से कोबरा खरीदा था और घर में छोड़ दिया था। उसे लगा था कि सांप के डसने पर पत्नी और बेटी की मौत हो जाएगी। सबको लगेगा की मौत कहीं से सांप घर में आ गया और उसके डसने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई होगी। गणेश ने कहा कि उसे लगा था कि वह बच जाएगा। उस पर किसी को शक नहीं होगा।
0000000000000000000000000

