वर्ल्ड नंबर-3 बने कोहली, टॉप-4 में तीन भारतीय

वनडे रैंकिंग : शुभमन 826 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष पर

दुबई। विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी ने पहली वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज शीर्ष चार में शामिल हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर पहुंचने के करीब आ गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और दूसरे पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं। वहीं, तीसरे पर कोहली हैं।

कोहली ने विश्व कप में 765 रन बनाए थे। इससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। वह अब शीर्ष पर काबिज शुभमन से सिर्फ 35 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। गिल के 826 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें बाबर आजम के ऊपर मामूली बढ़त मिली हुई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के खाते में 824 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली के 791 और रोहित शर्मा के 769 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली ने 2017 और 2021 के बीच 1258 दिनों तक नंबर एक स्थान पर थे। हाल के वर्षों में बाबर ने शीर्ष पर अधिकांश समय बिताया। उन्हें शुभमन गिल ने पहले स्थान पर से हटाया था।

0 कुलदीप यादव को हुआ नुकसान

मोहम्मद सिराज तीसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, उनके साथी कुलदीप यादव एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं। विश्व कप के समापन पर ऑलराउंडरों की वनडे रैंकिंग के शीर्ष 10 में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर दो स्थान गिरकर सातवें स्थान पर और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दो स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए।

0 शीर्ष बल्लेबाज

रैंक खिलाड़ी देश अंक

1 शुभमन गिल भारत 826

2 बाबर आजम पाक 824

3 विराट कोहली भारत 791

4 रोहित शर्मा भारत 769

5 क्विंटन डी कॉक द.अफ्रीका 760


शीर्ष गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी देश अंक

1 केशव महाराज द.अफ्रीका 741

2 जोश हेज़लवुड आस्ट्रेलिया 703

3 मो. सिराज भारत 699

4 जसप्रीत बुमराह भारत 685

5 एडम ज़म्पा आस्ट्रेलिया 675

000

प्रातिक्रिया दे