एनएच 43 पर भीषण हादसा
—
एमसीबी जिले के महराजपुर टोल प्लाजा के पास की घटना
बैकुण्ठपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बुधवार को नेशनल हाइवे 43 पर भीषण सड़क हादसे में एक नशेड़ी कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए भाई-बहन समेत तीन लोगों की जान ले ली। दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर व अन्य सवार लोग मौके से फरार हो गए। नागपुर चौकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे नशेड़ी कार चालक ने तीन लोगों की जान ले ली। तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी की इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो कार में सवार युवक बुरी तरह नशे में थे। हादसे में कार की टक्कर से बचरापोड़ी निवासी एक महिला को गंभीर चोटें आई है, जिनका उपचार जारी है। मामला एमसीबी जिले के पोड़ी थाना नागपुर हाईवे चौकी क्षेत्र का है। जहां 22 नवंबर की सुबह बड़वार सूरजपुर निवासी नर्सिंग की छात्रा सायरा बानो अपने भाई बिलाल के साथ सरभोका स्थित केबी पटेल नर्सिंग कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह बरबसपुर-महराजपुर टोल प्लाजा के समीप पहुंची थी की सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार भाई-बहन बाइक से उछलकर नीचे गिर पड़े। हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार कार ने हादसे में एक अन्य बाइक सवार सेमरा निवासी शंकर राय को भी टक्कर मारी जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। कार की टक्कर से बचरापोड़ी निवासी 47 वर्षीय नीता जायसवाल पति सुनील गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में सवार चारों युवक नशे में धुत थे। दुर्घटनाकारित कार से शराब की बोतल और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। कार में सवार कोतमा निवासी राजेंद्र यादव व किशन बैगा को भी चोटें आई हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं ड्राइवर व एक अन्य युवक मौके से फरार है। हादसे के बाद हाईवे पेट्रोल टीम व नागपुर चौकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बरबसपुर में नेशनल हाईवे 43 पर बुधवार की सुबह हुई सड़क हादसे में मौतों के बाद भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने दु:ख जताया है। विधायक श्री कमरो ने घायलों के समुचित उपचार के लिए स्वास्थ्य अमले से चर्चा भी की है।
–
हादसे में तीन घायल
बुधवार की सुबह हुए हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। कार की टक्कर से घायलों में बचरा पोड़ी निवासी 47 वर्षीया नीता जायसवाल पति सुनील एवं कार में सवार कोतमा निवासी राजेंद्र यादव व किशन बैगा शामिल हैं। उनका उपचार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में चल रहा है। दुर्घटनाकारित कार कोतमा (मप्र) की बताई गई है। घटना के बाद कार में सवार कार मालिक व चालक हादसे के बाद से फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
–
नर्सिंग कॉलेज जा रही थी छात्रा
बताया जा रहा है कि बड़वार सूरजपुर निवासी सायरा बानो सरभोका स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी। वह अपने भाई बिलाल के साथ सूरजपुर से नर्सिंग कॉलेज जा रही थी जैसे ही भाई-बहन बरबसपुर पहुंचे थे कि इतने में ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। कार ने एक अन्य बाइक सवार सेमरा निवासी शंकर राय को भी ठोकर मारी जिससे उसकी भी मौत हो गई।
–
एयरबैग खुलने पर बचा ड्राइवर
जानकारी के अनुसार हादसे में कार की दोनों एयरबैग खुल गई थी। जिससे कार में सवार ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति की जान बच गई। वहीं बाइक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में सवार ड्राइवर व एक अन्य फरार व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत
इधर, मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे नेशनल हाइवे 43 पर बाइक सवार दो लोग सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। ट्रक से टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है। मामला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। चौघडा मनेंद्रगढ़ निवासी दलसिंह और राहुल सिंह अपनी मोटरसाइकल से मनेंद्रगढ़ की ओर से बैकुंठपुर जा रहे थे इस दौरान रात्रि करीब 11:00 बजे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर की परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
00000

