मस्जिद में हथियारों के जखीरे के बीच रॉकेट लैब

  • इजराइली सेना ने किया अल-शिफा अस्पताल का ‘पर्दाफाश’

(फोटो : राकेट)

तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के 46वें दिन आईडीएफ ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। इजराइली सेना ने हमास के खिलाफ दूसरे चरण का युद्ध शुरू कर दिया है। इसमें इजराइल के निशाने पर हमास की सुरंगें हैं। इजराइली सेना के टैंक और युद्ध लड़ रहे उसके इंजीनियर ढूंढ ढूंढ कर हमास की सुरंगों को तबाह कर रहे हैं। हमास जहां ये सवाल उठाकर अपनी ताकत दिखा रहा है कि 46 दिन हो गए लेकिन इजराइल गाजा पर कब्जा नहीं कर सका, वो अपनी सुरंगों के दम पर ही अब तक युद्ध में टिका है।

इधर इजराइली सेना ने एक बड़ा दावा किया है। आईडीएफ की 36वीं डिवीजन ने वीडियो जारी कर बताया है कि हमास ने गाजा में स्कूल और अस्पतालों के साथ मस्जिद तक को भी नहीं बख्शा है। एक मस्जिद के भीतर से भारी संख्या में हथियार मिले हैं। ये मस्जिद गाजा सिटी के पड़ोस में जिटौन इलाके में मिली है। यहां इजराइली सेना को एक ब्लास्ट-प्रूफ दरवाजा मिला था। उसे उड़ाकर सेना अंदर दाखिल हुई तो वहां एक रॉकेट लैब भी मिला। उसमें रॉकेट बनाने के साजो-सामान और बोर्ड पर रॉकेट की डिजाइन बनी हुई थी।

मोर्टार, ड्रोन और विस्फोटक सामान बरामद

इजराइली सेना ने मस्जिद के अंदर से रॉकेट, मोर्टार, ड्रोन और विस्फोटक सामान बरामद किया है। इससे पहले आईडीएफ ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में धावा बोलकर वहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए थे। वहां एक खास हिस्से में सर्जिकल ऑपरेशन किया गया था. सीसीटीवी कैमरों पर हमास के आतंकियों ने टेप लगा रखा था. एमआरआई रूम में मशीन के पीछे एक बैग में एके-47 राइफल, ग्रेनेड और राइफल की मैगजीन रखी हुई थी। अलमारी में कपड़े से ढक कर असॉल्ट राइफल रखी गई थी। शेल्फ में जहां दवाइयां होनी चाहिए वहां भी हथियार और कारतूस रखे हुए थे। हमास की पूरी मिलिट्री किट मिली थी। अस्पताल के नीचे एक बड़ा टनल नेटवर्क भी मिला है।

0000

प्रातिक्रिया दे