- हटाया गया ग्रैप-4 की पाबंदियों को
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी कुछ बेहतर होते ही कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (सीक्यूएएम) ने शनिवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, अभी जीआरएपी-3 के तहत आने वाली सभी पाबंदियां बरकरार रहेंगी। बीएस-3 और 4 इंजन वाले वाहनों को अभी भी छूट नहीं मिली है। जबकि दिल्ली में सोमवार यानी 20 नवंबर से सभी स्कूल खुल जाएंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सोमवार, 20 नवंबर से प्राइमरी से बारहवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। हालांकि, इस आदेश के जारी होने से अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से नीचे आने के बाद CQAM ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, जीआरएपी-3 के तहत अभी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन और BS-3/4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। लेकिन ह हमें अब भी सतर्क रहने तथा प्रदूषण नियंत्रण संबंधी सभी उपायों का पालन करने की जरूरत है। राय ने कहा कि दीपावली से ठीक पहले बारिश और अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थियों के कारण हवा की गुणवत्ता में जो सुधार हुआ था, लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने के कारण उसमें नुकसान हुआ है।
केंद्र सरकार ने इन प्रतिबंधों को हटाया
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘हालिया सुधारों के बावजूद, लोगों को सतर्क रहना और वायु प्रदुषण नियंत्रण संबंधी सभी उपायों का पालन करना महत्वपूर्ण है। ’’ बता दें वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को कुछ निर्माण गतिविधियों और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित कड़े प्रतिबंध हटा दिए. ये उपाय केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चौथे चरण का हिस्सा हैं.
ऐसे समझें लेवल
मालूम हो दिल्ली-NCR के लिए केंद्र की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत कार्रवाई को चार चरणों में वर्गीकृत किया है। पहला चरण- 201-300 के बीच ‘खराब’, दूसरा चरण- एक्यूआई 301-400 ‘बहुत खराब’, तीसरा चरण- गंभीर (एक्यूआई 401-450) और चौथा चरण- अत्यधिक गंभीर (एक्यूआई 450 से ऊपर) है।
000

