वर्ल्ड कप का गोल्डन बैट और बॉल आएंगे इंडिया, रेस में दोनों भारतीय खिलाड़ी

फाइनल मैच के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया जाता है गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल

वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होना है। दोनों ही टीमें दमदार फॉर्म में हैं और 20 सालों के बाद आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकीं हैं। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप का खिताब और 40 लाख डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल दिया जाएगा। आईसीसी के इन दो खिताब के रेस में भारत के दो खिलाड़ी सबसे आगे नजर आ रहे हैं। जिनमें से एक का जीतना लगभग पक्का हो गया है। कोई भी अन्य खिलाड़ी उनके आस पास भी नहीं है।

गोल्डन बैट पर विराट का दबदबा

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 711 रन बनाए हैं। इस वर्ल्ड कप में रनों के मामले में विराट कोहली के आस पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में विराट कोहली का गोल्डन बैट जीतना पक्का ही माना जा रहा है।

शामी ने अब तक झटके हैं 23 विकेट

टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफलता के पीछ भारतीय गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा है। जहां मोहम्मद शमी ने सभी को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए इंप्रेस करते हुए 23 विकेट झटके हैं। शमी इस वक्त गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि 22 विकेट के साथ एडम जम्पा दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि शमी जिस लय में है वह किसी भी अन्य गेंदबाज को आगे नहीं आने देंगे। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ फाइनल मैच में शमी और विराट कोहली पर फैंस की निगाहें एक बार फिर से डटी रहेंगी।

0000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे