भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से 11 लाख 50 हजार

प्रशांत थाना क्षेत्र के ग्राम आमली कुंडा में देर रात 1:00 बजे पहुंची थी पुलिस

कोरबा। जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके बुधवार की रात अपने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 डीएन 5393 में सवार होकर पासन थाना के ग्राम अमली कुंडा जनसम्पर्क के लिए पहुंचे थे। इसी समय गोनवाना गणतंत्र पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए, ग्रामीणों ने उन्हें बताया की उइके गांव में उन्हें चुनाव जिताने के लिए लोगों को रकम बांट रहे है। गोंगपा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और श्री उइके की मौजूदगी में उनके स्कॉर्पियो की तालशी ली तो उसमें एक बैग में रखा 11 लाख 50 हज़ार रुपए नगद बरामद हुआ।

अमलीकुंडा पहुंची थी पुलिस टीम

इस मामले प्रशिझु डीएसपी अविनाश कंवर ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि बुधवार की रात लगभग 1 बजे पुलिस टीम ग्राम अमलीकुंडा पहुंची थी, जहां भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके मौके पर मौजूद थे। उनकी गाड़ी से 11 लाख 50 हज़ार नकद जब्त किया गया है। पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

00000

प्रातिक्रिया दे