मुख्यमंत्री बघेल के रोड शो में उमड़ी महिलाओं की भीड़

गृह लक्ष्मी योजना के लिए माना आभार

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को वैशाली नगर विधानसभा के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के पक्ष में रोड शो किया। उनका काफिला गांधी चौक (जलेबी चौक) से निकला जो नंदनी रोड में जाकर समाप्त हुआ।

खास बात यह रही कि इस रोड शो में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। सड़कों पर दोनों ओर लोगों का हुजूम मौजूद था। जिन्होंने उनका अभिवादन किया और गृह लक्ष्मी योजना के लिए आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि इस योजना से हमें आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी।

कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में गृह लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बनने के तुरंत बाद महिलाओं को सम्मान स्वरूप राशि प्रदान कर रही है। सरकार बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी 15 हजार रुपए तुरंत महिलाओं के खाते में पहुंच जाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने जनसंपर्क यात्रा के तहत सुपेला लक्ष्मी मार्केट, कांट्रेक्टर कॉलोनी, कैम्प शीतला कॉम्लेक्स के लोगों से मिले। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अलावा चंद्राकर ने विभिन्न समाज के लोगों की बैठक ली।

000000

प्रातिक्रिया दे